डांस प्रतियोगिता में मयूरी सामूहिक डांस ग्रुप सारंगढ़ ने जीता प्रथम इनाम
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति परंपरा एवं कला को संजोकर रखने में ग्राम कोलिहा के ग्रामीण युवाओं द्वारा कही बढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रति वर्षा अनुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मड़ाई मेला एवं डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य प्रांत के भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी कला को प्रदर्शित किया आयोजक समिति ने नवयुवक जन जागरण समिति के संरक्षक एवं संचालक हरिकिशन वर्मा, अध्यक्ष लोमश वर्मा उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा सचिव राजेश वर्मा मुकेश वर्मा रामसनेही वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि ग्राम कोलिहा में विगत वर्ष कई वर्षों से आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय मड़ाई मेला एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी मुख्य अतिथि कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी धनीराम धीवर कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कोलिहा के सरपंच कामिनी रामखेलावन वर्मा अनुराग पांडे पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत लवन विशिष्ट अतिथि पवन कुमार साहू पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा बाजार विजय यादव भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष हरीश साहू रामलाल कुर्रे सतीश पांडे मृत्युंजय पांडे कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य उपसरपंच रूपचंद मन हरे भारतीय जनता पार्टी महामंत्री गोविंद गोविंद घृतलहरे सभी पंचों द्वारा विधि विधान पूर्वक सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं श्रीफल फोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य प्रान्त के भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया इस वर्ष 2024 नव वर्ष के आगमन के पूर्व तैयारी में आयोजित की जाने वाली डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में कुल 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें सामूहिक डांस के प्रथम पुरस्कार₹20000 मयूरी डांस ग्रुप सारंगढ़ को धनीराम धीवर, द्वितीय पुरस्कार ₹12000 सांवरिया डांस ग्रुप सलखंड अनुराग पांडेय तृतीय पुरस्कार वन स्टेप डांस ग्रुप उड़ीसा झारसुगुडा को 9000 पवन कुमार साहू चतुर्थ पुरस्कार ₹5000 भोला डांस ग्रुप रायगढ़ को हेमंत जायसवाल पांचवें पुरस्कार ₹3000 मन के मित खर्री कसडोल को दिया गया इसी प्रकार युगल डांस के प्रथम पुरस्कार ₹5000 पवन और हिना रायपुर ₹4000 भावेश और सोनिया महादेव घाट रायपुर₹3000 गोलू और छोटू धमतरी₹2000 टू स्टार बागबाहरा ₹1000 खिलाड़ी अनाड़ी रायपुर और एकल नृत्य के लिए प्रथम पुरस्कार ₹3000 जानवी कवर्धा ₹2000 जया बलौदी ₹1500 सूरज निषाद ₹1000 मानसिंह देवांगन रायपुर ₹500 सीमा साहू तिल्दा नेवरा को दिया गया कार्यक्रम को सफल आयोजन करने में संरक्षक एवं संचालक डॉक्टर हरिकिशन वर्मा अध्यक्ष लोमश वर्मा उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा सचिव राजेश कुमार वर्मा मुकेश कुमार वर्मा कोषाध्यक्ष रामसनेही वर्मा वर्मा सह सचिव तमराज वर्मा कृष्णा कश्यप मुकेश कुमार राम प्रकाश वर्मा अजय श्रीवास अमित कुमार वर्मा आनंद राम वर्मा बंसीलाल धीरेंद्र कश्यप ग्राम पंचायत कोलिहा के सरपंच कामिनी खेलावान वर्मा एवं सभी पंचों का विशेष सहयोग रहा।