केवाइसी अपडेट कराने गैस एजेंसी के सामने सुबह से लग रही भारी भीड़
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
भाजपा सरकार की घोषणा के बाद से सस्ती गैस सिलेण्डर मिलने की लालसा में इन दिनों गैस एजेंसियों के सामने महिलाओं की लम्बी कतारे लग रही है। वही, लोग ई-केवाईसी कराने के लिए अपने दस्तावेज के साथ गैस एजेंसी पहुंच रहे है। लोग एजेंसी खुलने के पहले ही लम्बी लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। नई सरकार की घोषणा के बाद से गैस सिलेण्डर 500 रूपये में दिया जाना है। इसलिए उज्जवला गैस उपभोक्ता ई-केवाईसी कराने लाईन लगकर इंतजार कर रहे है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत जिन हितग्राहियों को उज्जलवा का कनेक्शन दिया गया है, उन्हें ई-केवाईसी कराना अनिवार्य बताया गया है। इसके लिए हितग्राही गैस एजेंसी के सामने लाइन लगकर ई-केवाईसी करा रहे है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत इण्डेन गैस एजेंसी लवन के अन्तर्गत 17 हजार कनेक्शन एजेंसी के द्वारा दिया गया है। अब उन कनेक्शनधारियों को केवाईसी कराने में पसीना छुट रहा है। स्थिति यह है कि गैस एजेंसियों के सामने सुबह से ही गैस कार्ड केवाईसी कराने लम्बी कतारे देखने को मिल रही है। केवाईसी के माध्यम से ही पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है कि नहीं इसके बारे में जानकारी भी ली जा रही है। केवाईसी कराने में प्रमुख रूप से गैस कनेक्शन कार्ड, आधार कार्ड एवं रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर के माध्यम से केवाईसी किया जा रहा है। साथ ही साथ संबंधित गैस कनेक्शन धारी महिलाओं के अंगुठे का फिंगर प्रिंट एवं साइन भी कराया जा रहा है। इसके साथ ही गरीब वर्ग से आने वाली पात्र महिलाओं को पीएम उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क कनेक्शन दिए जाने की तैयारी भी की जा रही है, ताकि सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके। जानकारी के अनुसार ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च तक बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले 31 दिसम्बर तक अंतिम तारीख बताया जा रहा था, जो कि सरासर गलत है। ई-केवाईसी कराने के लिए मार्च 2024 तक कभी भी केवायसी करा सकते है।