मुंडा के अटल चौक में मनाया गया सुशासन दिवस
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
भारत रत्न से सम्मानित छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता कहे जाने वाले भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती ग्राम मुंडा के अटल चौक में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियो के द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सुशासन दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत मुंडा सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा सचिव सरोजनी पैकरा छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक पंच प्रतिनिधि परमेश्वर साहू ग्रामीण पुनीत टंडन सुमेर वर्मा कृतराम वर्मा येंजराम वर्मा सुदामा ध्रुव नीलकंठ साहू सहित उपस्थित लोगों के द्वारा अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र का पूजा अर्चनाकर पुष्पहार अर्पित किया गया। आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक ने कहा कि आज हम उस महापुरुष का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं जिनका महत्वपूर्ण योगदान हमारे राज्य के निर्माण में है। आज अगर हम अपने पते में छत्तीसगढ़ लिख रहे हैं तो उनका एक महत्वपूर्ण कारण अटल बिहारी वाजपेई की प्रबल इच्छा शक्ति ही है जिसने हमें यह राज्य मध्य प्रदेश से अलग कर दिया। आगे कहा की अटल बिहारी बाजपेई भारतीय राजनीती के अजातशत्रु कुशल वक्ता विश्वविख्यात कूटनीतिज्ञ हिंदी साहित्य के महान रचनाकार भारत रत्न से सम्मानित प्रधानमंत्री थे।अटल बिहारी का योगदान अटल था। नाम के साथ साथ अटल जी का कार्य भी अटल था।