बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरखोर कक्षा 9वीं के 87 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। साइकिल की चाबी मिलते ही बच्चियो के चेहरे खुशी से खिल उठे। वितरण के दौरान अतिथि के रूप में सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सरखोर के सरपंच मोहन बंजारे उपसरपंच ईश्वर पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती शांति बाई कोशले, पंचगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सरपंच मोहन बंजारे ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओेे को काफी फायदा हुआ। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती है। पहले बेटियां स्कूल दूर होने की वजह से पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। ये समाज व बेटिेयों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है।
साइकिल वितरण के दौरान ईश्वर पटेल ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओे को काफी फायदा हुआ है। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती है। पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी है। ये समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है।
प्राचार्य किशोर साहू ने सभी छात्राओे को निःशुल्क सरस्वती सायकल मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने कहा कि अब अपने घर से स्कूल आने जाने में बालिकाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नही उठानी पड़ेगी एवं स्वयं अपने साइकिल से विद्यालय अध्ययन के लिए आना जाना कर सकेंगे।
इस दौरान ग्राम पंचायत सरखोर के सरपंच मोहन कुमार बंजारे, उपसरपंच ईश्वर पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती शांति बाई कोशले, पंचगण गनी भारद्वाज, आरती देवी नारंगे, दुज राम टण्डन, राजेश्वरी विश्वकर्मा, भुवनेश्वरी कुर्रे, जितेन्द्र कुर्रे, जानकी बाई घृतलहरे, शिव कुमार चेलक,तिरिथ पटेल, हरिशंकर पटेल, संगीता पटेल, गंगा बाई पटेल, रमण कुमार साहू, विरेन्द्र कुमार दिनकर, हरपाल जोशी, निक राम पटेल, राजेश कुमार पटेल, लक्ष्मी यादव एवं विकास समिति के अध्यक्ष अंत राम साहू समस्त सदस्यगणो, सचिव मनोजकुमार घृतलहरे, प्राचार्य किशोर कुमार साहू, व्याख्यातागण मातादीन साहू, योगेन्द्र कुमार सोनवानी, रामेश्वर प्रसाद साहू, विजय कुमार प्रजापति, गोविंद कुमार राजपूत, श्रीमती वंजुला टंडन, व्यावसायिक शिक्षक शिव शक्ति साहू, श्रीमती हेमलता साहू, शाला प्रबंधन शिक्षक कुमारी मधु नारंगे, धान बाई जांगडे, रामेश्वर साहू, अंशकालीन स्वीपर श्रीमती बुध्वंतीन डहरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थिति थे।