बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
समर्थन मूल्य में धान की खरीदी बंद हुए 12 दिन बीत गए। लेकिन अब भी समस्या समाप्त नहीं हुई है। जिला सहकारी बैंक लवन की शाखा लवन के 15 उपार्जन केन्द्रो में अब भी 3 लाख क्वींटल धान का उठाव नहीं हो सका है। ऐसे में सुखत, मौसम परिवर्तन और चूहों से परेशान समिति प्रबंधकों ने धान उठाव जल्द कराने की मांग की है। समिति प्रबंधकों के द्वारा विगत दिनों एक ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में उपार्जित धान का उठाव जल्द करने की मांग किया गया था। लेकिन अभी किसी भी केन्द्रो में धान का उठाव शुरू नहीं किया गया है। सहकारी समिति जिला बलौदाबाजार के उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने बताया कि जल्द ही धान का उठाव हो जाने की बात कही गई थी लेकिन केन्द्रो में बड़ी मात्रा में धान जाम पड़ा हुआ है। जिससे प्रबंधकों की चिंता बढ़ गई है। धान खरीदी के बाद अब उठाव होने तक उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी समिति प्रभारियों की है। यही कारण है कि समिति प्रबंधक चाहते है कि जल्द से जल्द पूरा उठाव हो जाए। वही, इन दिनों मौसम में अचानक बदलाव भी देखा जा रहा है। अचानक से आसमान काले घने बादल छा जा रहे है, तो वही गर्मी भी बढ़ गई है। बढ़ी गर्मी से सुखत और चहों द्वारा धान को नुकसान पहुंचाने से केन्द्र प्रभारियों को क्षति हो सकती है। जिसको देखते हुए भी उठाव जल्द कराने की मांग किया जा रहा है। खरीदी केन्द्रो में धान जाम पड़े होने की वजह से समिति प्रबंधकों की परेशानी काफी बढ़ गई है। समिति प्रबधंको के द्वारा विभिन्न माध्यमों से धान उठाव के लिए सूचना दी जाती रही, परन्तु इस पर कोई सार्थक पहल नहीं हुई और इसका नतीजा यह हुआ कि अभी खरीदी केन्द्रो मं 3 लाख क्वींटल धान जाम पड़ा हुआ है। यह सभी धान खुले में रखे हुए है। इधर बीच-बीच में बारिश होने से धान भी कई बार भीग चूका है और आगे भी यदि मौसम खराब होता है और धान का उठाव नहीं हुआ तो यह धान खराब हो सकता है। समिति प्रबंधकों के द्वारा शासन-प्रशासन से मांग किया जा रहा है कि धान का उठाव सही समय पर करें। वही, इसके संबंध में अधिकारियों से चर्चा करने पर बताया कि पहले डीओ जारी होगा उसके बाद धान का उठाव होगा। लेकिन समिति केन्द्रों में पड़ा धान आखिर कब तक उठाव होगा ? यह सोचने वाली बात होगी। फिलहाल संबंधित विभाग के उच्चाधिकारी के द्वारा डीओं जारी होने के बाद धान का उठाव में तेजी आने की बात कहा गया है।
क्या कहते है शाखा प्रबंधक
डीओ नहीं कटने से धान का उठाव नहीं हो रहा है। इसके संबंध में उच्चधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
शिव साहू, शाखा प्रबंधक
जिला सहकारी बैंक शाखा-लवन
क्या कहते है विपणन अधिकारी
मिलिंग प्लान आने पर डीओ जारी होने के बाद धान का उठाव होने लगेगा। फिलहाल 6 लाख क्वींटल धान का उठाव के लिए डीओ जारी हुआ है।
निधि शशांत दुबे, जिला विपणन अधिकारी, जिला-बलौदाबाजार