बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
चैत्र नवरात्र पर्व पर माँ महामाया देवी मंदिर लवन में इस वर्ष 2718 मनोकामना ज्योत प्रज्वलित हुए। महामाया मंदिर लवन के मधिराधिपति भावेश तिवारी ने बताया की 2407 तेल एवं 311 घी के ज्योत प्रज्जवलित हुए है। नवरात्र के प्रथम दिन से ही माँ दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रारंभ हो गई है। नवरात्र पर्व में प्रतिदिन मां महामाया का फूल, चुनरी, साड़ी, माला से विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर में प्रत्येक दिन जस गीत भजन कीर्तन एवं आरती से विशेष पूजन किया जा रहा है। विदित हो कि नवरात्र प्रारंभ होते ही नगर का माहौल भक्ति मय में हो जाता है। आदिशक्ति मां महामाया के दर्शन करने सैकड़ों किलोमीटर दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर सुबह 6 बजे से रात्री 9 बजे तक भक्तों के लिए खुली रहती हैं। नवरात्रि पर्व पर मंदिर परिसर में माता सेवा जसगीत की धुन प्रतिदिन रहती है।
ज्ञात हो कि मां महामाया देवी मंदिर लवन में प्राचीन समय से ही श्रद्धालु व भक्तगण अपना मनोकामना लेकर पहुँचते है, और मनोवांछित फल प्राप्त करते है। मंदिर परिसर भीतर ममलेश्वर महादेव, मां विशेश्वरी, मां दुर्गा, हनुमान जी, भैरव बाबा की मूर्तियां स्थापित हैं। जिले एवं लवन क्षेत्र में सबसे प्राचीन मंदिर होने के कारण आस्था का केंद्र बना हुआ है। पूरा नगर शक्ति की भक्ति में लीन रहता है। नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उल्लास देखा जा रहा है।