बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत पंडरिया के पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षकों की कमी के चलते अध्ययनरत विद्यार्थी परेशान थे। मिडिल स्कूल में एक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित होने पर हमने खबरें आप तक न्यूज में 18 सितम्बर 2025 को एक शिक्षक के भरोसे मिडिल स्कूल, प्रभावित हो रही बच्चों की पढ़ाई नाम शीर्षक से प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशन के पांच दिन बाद शिक्षा विभाग ने अस्थायी शिक्षक भर्ती संबंधी विज्ञापन जारी किया गया। जारी की गई विज्ञापन में बताया गया है कि शासकीय हाई स्कूल, मिडिल स्कूल पंडरिया में हिन्दी एवं संस्कृत विषयों की अध्यापन के लिए शिक्षकों की अस्थायी भर्ती कार्यालय कलेक्टर जिला खनिज संस्थान न्यास बलौदाबाजार के द्वारा 23 सितम्बर के आदेश अनुसार पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। यहां दो शिक्षकों की नियुक्ति होना है, जिसका वेतनमान भी निर्धारित किया जा चूका है।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत पंडरिया के पूर्व माध्यमिक शाला में एक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित होने पर खबरें आप तक न्यूज में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। जिसके उपरांत शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। आपको बता दें कि पूर्व माध्यमिक शाला में 176 दर्ज संख्या है, जिसके लिए केवल एक शिक्षक रामचन्द्र श्रीवास को पढ़ाने की जिम्मेदारी सौपी गई है। हालांकि पूर्व माध्यमिक शाला में हाई स्कूल भी संचालित है, जिसमें से शिक्षक अपने-अपने विषय के आधार पर बच्चों की पढ़ाई करा रहे है। शिक्षक रामचन्द्र श्रीवास हिन्दी अंग्रेजी पढ़ा रहे है तो शेष विषयों की पढ़ाई हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया जा रहा है। पंडरिया के ग्रामीण दुर्गा प्रसाद पटेल एवं गांव के अन्य लोगों की मांग है कि मिडिल स्कूल में पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था की जाये, ताकि बच्चों की पढ़ाई किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो। मिडिल स्कूल की पढ़ाई बहुत ही जरूरी है। क्योंकि बेस मजबूत होगा तभी बच्चें आगे पढ़ने के लिए अग्रसर होंगे। बच्चों का भविष्य को देखते हुए उनको सभी विषयों की पढ़ाई अच्छे से कराने की आवश्यकता है। 6वीं, 7वीं, एवं 8वीं में बच्चे अच्छा से पढे़गे तभी बच्चें आगे जाकर सफल हो पायेगा।











