13 आवेदन मिले शिकायत, 249 आवेदन किए मांग
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा सुशासन एवं दारदर्शिता लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। जिसके तहत विकासखण्डों एवं जिला मुख्यालयों में भी आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी रखी गई है, जहंा लोग अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन दे रहे है। इसी कड़ी में नगर पंचायत लवन में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से शांम 5 बजे तक नगर पंचायत के लोगों से मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन लिए गये। जिसमें नगर के गुरूघासीदास सांस्कृतिक भवन में वार्ड क्र 01 से 06 तक, कीर्तन भवन वार्ड क्र0 8 में वार्ड क्र 07 से 11 वार्ड तक तथा नगर पंचायत कार्यालय भवन वार्ड क्र. 14 में वार्ड क्र 12 से 15 वार्ड के लोगों द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये। वार्ड क्र. 8 कीर्तन भवन में पंकज कुमार अग्रवाल ने 2 शिकायत एवं 7 मांग संबंधी आवेदन दिए है। उनका शिकायत है कि वार्ड क्र 10 में नल में पानी नहीं आना, सफाई कर्मचारियों के द्वारा वार्ड क्र 10 दाउपारा की सफाई नहीं करने के संबंध में आवेदन दिया गया। साथ ही मांग में वार्ड 10 में बोर, नवीन प्राथमिक शाला में बोर नहीं बोर कराने के संबंध में, नवीन प्राथमिक शाला में शिक्षक की मांग, नवीन प्राथमिक शाला का पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन, सुरेश तिवारी के घर से दाउपारा के ट्रांसफार्मर तक सीसी रोड बनाने की मांग, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षक की कमी, वार्ड क्र. 14 में टुटी पुलिया को निकालकर नया पुलिया निर्माण कराने संबंधी आवेदन दिया गया। इसी तरह नगर पंचायत के अन्य ग्रामीणों के द्वारा भी सैकड़ो आवेदन दिया गया। सुशासन तिहार पर नगर पंचायत लवन वार्ड क्र. 09 के पार्षद अयोध्या जासवाल ने नगर पंचायत लवन के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिविर को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक लगाया गया है, लेकिन फार्म 3 बजे ही खत्म हा जाने की जानकारी दिया गया और शांम 5 बजे तक फार्म उपलब्ध करा नहीं पाया। हालांकि नगर पंचायत लवन के द्वारा 11 अप्रैल तक आवेदन जमा किये जायेंगे। लेकिन शुरूआत में ही फार्म की कमी होने से नगरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। वही, नगर पंचायत लवन की वार्ड क्र 11 की रहने वाली महिला संतोषी यादव पिता गितुराम यादव के द्वारा विगत 2 साल से निराश्रित की मांग की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है।
क्या कहते है सीएमओ
नगर पंचायत लवन के 15 वार्ड के लिए तीन जगह शिविर लगाया गया था। कुल 262 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 13 शिकायत 249 मांग संबंधी आवेदन मिले है। सभी वार्डो में पर्याप्त आवेदन दिया गया था। फॉर्म की कमी नहीं हुआ।
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन