
अवैध शराब की बिक्री बंद कराने बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंची लवन थाना
शराब कोचियाओं पर शीघ्र करें कार्यवाही
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कोयदा की सरपंच, पंच एवं ग्रामीण शुक्रवार दोपहर 2 बजे लवन थाना पहुंचकर गांव में चार व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से बेच रहे शराब को बंद कराने की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कोयदा में चार व्यक्तियों के द्वारा देशी-अंग्रेजी एवं महुआ शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। गांव में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं का घर से निकलना दुभर हो गया है। बाहर के कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के घर में शराब पहुंचाई जा रही है।
शिकायतकर्ता महिलाओं ने बताया की अवैध शराब की बिक्री से ग्राम कोयदा का माहौल खराब हो रहा है। शांम होते ही गांव के चौक-चौराहों पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है। शराब पीने वाले लोग सार्वजनिक स्थान एवं स्कूल परिसर की जगह को भी नहीं छोड़ रहे है। स्कूल जाकर शराब पीने से स्कूल में पड़ रहे बच्चों के मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ रहा है। इसके अलावा अब युवाओं के साथ-साथ भी किशोर वर्ग के भी नशे का आदी हो रहे है। गांव में खुलेआम शराब बेचे जाने से बच्चों पर भी गलत असर पड़ने लगा है। ग्राम पंचायत पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों को कई बार समझाने के बावजूद नहीं मान रहे है। वही, ग्राम पंचायत ने गांव में शराब बंद कराने को लेकर पंचायत प्रस्ताव भी किया गया है। शराब की वजह से आए दिन गांव में विवाद हो रहे है। शराब बेचने वालों का विरोध करने पर वह झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे है। देते हुए बताया कि गांव में सस्ते दामों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जिससे गांव के युवाओं में नशा की आदत बढ़ती जा रही है और आपस में विवाद, लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो गए हैं, और खुलेआम स्कूल परिसर में बैठकर शराब पी रहे है। इससे बच्चे भी बिगड़ रहे है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच रजनी दिनकर, उपसरपंच दिनेश कुमार, पंचगण उर्मिला साहू, सरिता धीरही, पूजा कैवर्त्य, धनबाई साहू, भगवती, आंगनबाई केवट, भागवत साहू, खगेश पटेल, श्यामा कैवर्त्य, परमेश्वर साहू, जयराम साहू एवं ग्रामीण गोरेलाल धीरही, अरुण साहू, आनंद धीरही एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
क्या कहते है थाना प्रभारी
ग्राम कोयदा सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा गांव में चार व्यक्तियों के खिलाफ़ में लिखित में शिकायत दिया गया है। उनके द्वारा दिए गए शिकायत पर शराब कोचियो के खिलाफ कार्यवाही किया जावेगा।
अमित पाटले, थाना प्रभारी
पुलिस थाना लवन