शिविर में अवैध कब्जा हटाने, सीसी रोड निर्माण कराने की मांग भी किया गया
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
प्रदेशभर के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से जनसमस्या निवारण शिविर पखवाड़ा शुरू किया गया था। इसी क्रम में नगर पंचायत लवन में भी 29 जूलाई से जनसमस्या निवारण शिविर पखवाड़ा चल रहा था। शिविर का समापन 07 अगस्त को नगर के वार्ड 14 में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में किया गया। पखवाड़ा में पांच दिन के शिविर में 229 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 08 आवेदन का निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का निराकरण करने की बात कही गई। शिविर में पहुंचे लोगों ने मूलभूत सुविधाएं महैया कराने की मांग को लेकर आवेदन किया। किसी ने सीसी रोड निर्माण की मांग किया, तो किसी ने बेजा कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया है। नगर पंचायत लवन के निवासी पंकज अग्रवाल के द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर में 20 आवेदन मांग एवं शिकायत संबंधित आवेदन दिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड क्र. 14 नगर पंचायत कार्यालय के पास पुल व नाली निर्माण की मांग, हाई स्कूल एवं नगर पंचायत के आसपास बड़ी संख्या में अवैध कब्जा किया गया है, जिसे हटाने, जोगी सरोवर के पास में अतिक्रमण हटाने, मुख्य मार्ग में दुकानदारों के द्वारा रोड तक टीन शेड लगाया गया है, जिसकी वजह से दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है, जिसे हटाने, काॅलेज रोड में स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग, पुराना तहसील चौक साहू धर्मशाला से महामाया मंदिर पहुंच मार्ग तक सीसी रोड निर्माण की मांग, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के सामने लगे अवैध रूप से ठेला, खोमचों को हटाने, वार्ड क्र.10 में सीसी रोड निर्माण, वार्ड 10 में ही पानी की समस्या होने पर बोर खनन की मांग किया गया है। इसी तरह नगर पंचायत लवन के वार्ड 15 के निवासी महेश कुर्रे के द्वारा भी मांग एवं शिकायत के लिए आवेदन दिया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड 15 खम्हरिया में सीसी रोड निर्माण की मांग, वार्ड क्र. 15 में ही शासकीय निस्तारी तालाब है, जिसे मछली पालन के लिए ठेका में दिया गया है, जिसका ठेका निरस्त करने, विद्युत पोल लगाने, वार्ड 15 में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के संबंध में आवेदन दिया गया है। जल जमाव की स्कूली नौनिहालों को स्कूल आने जाने में परेशानी हो रही है। वही, अन्य नागरिको के द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड नाम जोड़ने, नाली सफाई सहित अन्य विभिन्न समस्या को लेकर आवेदन दिया गया था। कुल दिए गए 229 आवेदनों में से सफाई से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया गया है। शेष 221 आवेदन का निराकरण होना बाकी है।
क्या कहते है सीएमओ
पांच दिनों के शिविर में कुल 229 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 8 आवेदनों का निराकरण किया जा चूका है, शेष आवेदनों के लिए अलग-अलग विभाग में भेजकर निराकरण किया जायेगा।
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन