सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों ने लवन थाना में किए शिकायत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
एक तरफ छत्तीसगढ़ में गांव, नगर, शहर में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। लोग बड़ी उत्साह के साथ अपनी-अपनी मांग और शिकायत दे रहे है। वही, बलौदाबाजार जिले के महानदी पट से लगा गांव भालूकोना में असामाजिक तत्वों की बेहद ही शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां असामाजिक तत्वों ने पंचायत भवन के अंदर छत से शौचालय की दीवाल से कूदकर सीधे पंचायत भवन में घुसकर शौच कर दिया गया है। 10 अप्रैल गुरूवार की सुबह चपरासी के द्वारा साफ-सफाई के लिए पहुंचने पर मानव मल एवं गंदगी दिखने पर सरपंच भीखम पटेल को फोन कर जानकारी दिया गया। जिसके पश्चात सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और गांव में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं भी होने लगी।
उल्लेखनीय है कि 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत सुशासन तिहार चल रहा है। इस तिहार में ग्रामीणों से मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन लिये जा रहे है। पंचायत भवन के मुख्य हाल पर गंदगी कर दिये जाने की वजह से सचिव व उपसरपंच कक्ष में 10 अप्रैल को सुशासन तिहार का स्टाल लगाकर लोगों से आवेदन लिया गया। यह आवेदन ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहा है, लेकिन ग्राम भालूकोना में असामाजिक तत्व के लोगों की शर्मनाक करतूत देखने पर गांव में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं भी तेज हो गई है। वही, इस संबंध में ग्राम सरपंच, उपसरपंच एवं ग्रामीण मिलकर लवन थाना में शिकायत दर्ज कराये है। शुक्रवार 11 अप्रैल को लवन थाना से स्टॉफ पहुंचकर जांच कार्यवाही करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया।
क्या कहते है ग्राम सरपंच
पंचायत भवन का पीछे तरफ निर्माण कार्य कुछ अधुरा है, शौचालय के ऊपर चढ़कर पंचायत भवन के अंदर अज्ञात व्यक्ति पंचायत भुवन में गुरूवार की रात्रि को घुसा होगा। जिसके संबंध में हमने लवन थाना में शिकायत दर्ज करा दिये है। दोषी कोई भी होगा कार्यवाही किया जायेगा।
भीखम पटेल, सरपंच
ग्राम पंचायत भालूकोना