बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मरदा कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरखोर अटल भवन में आयोजित किया गया। जिसमें महावारी स्वच्छता से संबंधित जानकारी जनपद पंचायत से आए हुए अधिकारी अश्वनी थवाईत (SBM) व स्वास्थ अधिकारी सरखोर से निखिल सोनवानी द्वारा विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ साथ किशोरी बालिका व महिलाओं को सनेट्री पेड का भी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम को संचालित मरदा कलस्टर के पी आर पी श्रीमति नागेश्वरी चतुर्वेदी द्वारा किया गया। जिसके सहयोग में ग्राम पंचायत सरखोर के सरपंच प्रतिनिधि गीताराम कुर्रे, व कैडर में सत्यवती साहू, यशोदा साहू, कौशीलिया सोनवानी, लोकेश्वरी बंजारे, कीर्तन कोशले, मंजू बघेल, आशा कोषले, सुशीला कोशाले अवंम समस्त मरदा कलस्टर के पदाधिकारी, सदस्यों का विशेष योगदान रहा। वही, ग्राम पंचायत सरखोर के सरपंच प्रतिनिधि को स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूर्व में पहले भी स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम, जागरूकता रैली, का कार्यक्रम मरदा कलस्टर के पी आर पी श्रीमति नागेश्वरी चतुर्वेदी व उनके टीम द्वारा संचालित किया जाता रहा है। जो की लोगों में जागरूकता पैदा होता रहता है जो की बहुत ही सराहनीय प्रयास रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि होने के नाते मैं नागेश्वरी चतुर्वेदी व उनके टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।