बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
बारिश के कारण स्थानीय सब्जियों की पैदावार खराब हो चूकी है। जिसकी वजह से मंडियों में सब्जियों के दाम इन दिनों आसमान छू रहे है। जिससे रसोई का बजट बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी है। कीमत में एकदम से उछाल आया है कि कम आय वाले परिवारों के लिए हरी सब्जी खरीदकर खाना मुश्किल हो रहा है।
गौरतलब हो कि इस वर्ष जहां एक ओर गर्मी से राहत दिलाई है, वही दूसरी ओर आम आदमी की जेब पर भारी बोझ डाल दिया है। लगातार हो रही वर्षा के कारण स्थानीय सब्जियों की पैदावार लगभग ठप पड़ गई या फिर खराब हो चूकी है, जिससे मंडियों में सब्जियों के दाम आसमान पर है। महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों से आने वाली सब्जियों पर निर्भरता के कारण कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिससे रसोई का बजट पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। बाजार में सब्जियों की कीमतों में सबसे बड़ा उछाल टमाटर में देखने को मिला है। जो टमाटर 20 रूपये प्रति किलो बिक रहा था, अब वह दोगुना दाम पर बिक रहा है। इसी तरह भिंडी 40 रूपये प्रति किलो एवं करेला और बरबट्टी 80 रूपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई है। इस प्रकार सामान्य सब्जियों के भाव बढ़ने से गरीब परिवारो के जेब पर डाका पड़ रहा है। वही, रोजाना उपयोग होने वाला सब्जी आलू, प्याज की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। पहले 25 रूपये की दर से बिक रहा था। वर्तमान में 30 से 35 रूपये प्रतिकिलों की दर से बिक रहा है।