बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मुख्यमंत्री बाल सन्दर्भ योजना के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों को कुपोषण के चक्र से बाहर लाकर कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत कुपोषित एवं संकटग्रस्त बच्चों को चिकित्सीय परीक्षण एवं बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा डाॅक्टरों के सहयोग से कुपोषित बच्चों की गणना की जा रही है। जिसके तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में 35 बच्चों का जांच चिकित्सा अधिकारी एस.के. जायसवाल के द्वारा किया गया। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी एस.के. जायसवाल ने कहा कि बच्चों में कुपोषण दूर करने परिजनों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। समय पर बच्चों को उचित और पौष्टिक आहार देने से कुपोषण से जंग लड़ी जा सकती है। समय-समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करा भोजन के साथ साथ घरो में भी हरे साग सब्जी वाले पौष्टिक आहार देने का अपील ग्रामीणों से किया है। बच्चों के माता-पिता को इस ओर विषेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। बच्चों को पौष्टिक आहार देते रहना चाहिए।