पात्र हितग्राहियों को सौंपी गई चाबियां
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पैजनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 2.0 के अंतर्गत मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत जनपद पंचायत बलौदाबाजार की जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव द्वारा घर-घर पहुंचकर सर्वेक्षण कार्य किया गया। इस मौके पर उन्होंने पात्र हितग्राहियों से चर्चा कर जानकारी ली तथा गृह प्रवेश के अवसर पर उन्हें चाबियॉ सौंपी। वही, पंचायत सचिव मनोज कुमार घृतलहरे, रोजगार सहायक महेश वर्मा तथा आवास मित्र भीष्मणि वर्मा ने इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दियां। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए सरकार के प्रति आभार जताया। इस महाभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो में आवासहीन एवं जरूरतमंद परिवारों को स्थायी छत प्रदान कर उन्हें सशक्त एवं आत्म निर्भर बनाना है। उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन से क्षेत्र में सकारात्मक उत्साह का माहौल दिखा। इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य रिसदा सविता, अजय घृतलहरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकरी चंद पटेल, जिला महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रशांत यादव, ग्राम पंचायत पैंजनी के सरपंच लुकेश्वर वर्मा, पूर्व सरपंच हल्धर वर्मा, उप सरपंच यशवंत वर्मा एवं पंच संतोष वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्राीण उपस्थित रहे।