बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मोदी की गारंटी के आड़ में सत्ता हथियाने एवं पंचायत सचिवों के साथ वादा खिलाफी एवं छत्तीसगढ़ सरकार के कुशासन से आहत एवं क्षुब्ध होकर 17 मार्च से आंदोलनरत पंचायत सचिवों के 17 दिन हड़ताल के बाद भी किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं होने से आंदोलनरत पंचायत सचिव अब नई रूपरेखा तैयार कर युद्ध स्तर पर करो या मरो को लेकर आंदोलन करने की तैयारी में है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष प्रसन्न भट्ट एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि विगत 21 दिन से आंदोलन रत्त पंचायत सचिवों को किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण अब आंदोलन के द्वितीय चरण की रूपरेखा के आधार पर बलौदाबाजार जिले में कार्यरत सभी 500 सचिवों का एक जन आक्रोश रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सोपा गया। बलौदाबाजार जिले के भाटापारा सिमगा, पलारी कसडोल के सभी अध्यक्ष एवं सभी पंचायत सचिवों की की उपस्थिति में प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर लिए गए निर्णय के आधार पर 7 अप्रैल को दशहरा मैदान से राज्य सरकार के खिलाफ जन आक्रोश एवं नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड तक रैली निकाल कर प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार राजू पटेल को ज्ञापन सोपा गया। 8 अप्रेल को जनपद स्तर पर नगाड़ा बजाकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, 9 अप्रैल को जनपद स्तर पर रामायण ज्ञान कर विरोध प्रदर्शन, 10 अप्रैल को हड़ताल स्थल पर महावीर जयंती, 11 अप्रैल को क्रमिक भूख हड़ताल, 12 अप्रैल को विष्णु देव सरकार को सद्बुद्धि हेतु हनुमान चालीसा पाठ, 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक क्रमिक भूख हड़ताल, 19 तारीख को दिल्ली के जंतर मंतर के लिए रवाना एवं 21 तारीख से मांग पूरी नहीं होने तक पंचायत सचिव का दिल्ली राजधानी के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल एवं आमरण अनशन की जाएगी। ज्ञापन सौंपने में बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष प्रसन्न भट्ट, कार्य जिला अध्यक्ष हरिकिशन वर्मा, पलारी ब्लाक अध्यक्ष मनीराम यादव, बलौदाबाजार अध्यक्ष अग्नि निर्मलकर, सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष जोहनदास भारती, काजल अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, भाटापारा अध्यक्ष सुरेश देवांगन, नरेंद्र चंद्राकर, योगेश वर्मा, चूड़ामणि साहू, माखन साहू, समीर खान, डायमंड वर्मा, रमेश बंजारे, सुरेश घीदौड़े, सरजू ध्रुव, सुनील डहरे के साथ-साथ बलौदाबाजार के कार्य अध्यक्ष हरिकिशन वर्मा सचिव बालाराम वर्मा पूर्व अध्यक्ष बलदाऊ प्रसाद साहू गौरीशंकर वैष्णव श्रीकुमार यादव, पवन कुमार साहू थानेश्वर साहू, बाबूराम साहू, विजय कुमार, सालिक पटेल, परमानंद निषाद, शैलेंद्री यादव, रेखा वस्त्रकर, देवकुमारी राय, सरोजिनी पैकरा, पूजा वर्मा, सीमा वर्मा, सावित्री वर्मा, देवनारायण वर्मा, अनुज कुमार मांझी, थानेश्वर साहू, परमानंद निषाद, करीम अली खान, मनोज कुमार घृतलहरे, लोकनाथ साहू, मनोज कुमार मारकंडे, महेंद्र कुमार साहू, रमेश कुमार साहू, पुरुषोत्तम पाल, द्वारपाल द्वारपाल सेन, राकेश कुमार सोनी, साजन वर्मा, भीगेश्वर सेन, होरी लाल साहू, रूपचंद बॉस, जीतेन्द्र साहू, जिधन पटेल, मोहनलाल साहू, काशीराम रजक, दिनेश कुमार, खेमचंद पैकरा, भानु पटेल, सोनी कोसले, वीरेंद्र वर्मा, अंबिका केवट, कृतराम पटेल, संगीता मिश्रा, मंजूलता वर्मा, भोजमती, रितु साहू, उत्तम कुमार, हरेराम साहू, चुमन लाल सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।