बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत कारी में सतनामी समाज ग्राम पंचायत के द्वारा किये जा रहे एकपक्षिय कार्यवाही से नाराज होकर 05 जुलाई शनिवार को तहसीलदार लवन को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत कारी में सतनामी समाज के लोग विगत 40 वर्षो से मकान व खेत बाड़ी बनाकर उस पर जीवनयापन करते आ रहे है। जिसके संबंध में तहसीलदार लवन के द्वारा नोटिस दिया जाता है, और उक्त नोटिस पर सतनामी समाज के लोग जुर्माना भी भरते आ रहे है। ग्राम कारी के सतनामी समाज के लोगों का कहना है कि हम लोगों के ऊपर जातिगत दुर्भावना से प्रेरित होकर यहंा के ग्राम पंचायत के द्वारा एकतरफा कार्यवाही किया जाता है। पंचायत केे द्वारा हर वर्ष धान की फसल को चराकर कुछ सतनामी भाईयों का बेजा कब्जा भी हटवाया जाता है, जिससे हर वर्ष उनका आर्थिक क्षति होना बताया गया। यहंा तक भूतपूर्व सरपंच मुक्तावन बंजारे ने सन्् 2000 में ग्राम पंचायत का प्रस्ताव तैयार कर स्व. जीवराखन पिता आगन पुरेना को 80 डिसमिल जमीन विगलांग होने के चलते उनके जीवनयापन के लिए दिए थे, उसे भी कब्जा मुक्त करा दिया गया। सतनामी समाज के लोगों का कहना है कि वर्तमान में हम लोग शासकीय भूमि पर काबिज होकर अपना व परिवार का पालन पोषण कर रहे है। उक्त जमीन पर हम 40 वर्षो से रहकर जीवन यापन करते आ रहे है। लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा दुर्भावनावश केवल हम लोगों के खिलाफ ही हर वर्ष कार्यवाही किया जाता है। जबकि गांव में विभिन्न जगहों पर शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा गांव के ही लोगों के द्वारा किया गया है।
कारी गांव के इन जगहों पर है शासकीय भूमि पर कब्जा
तिल्दा धरसा, पंचायत भवन की चारो तरफ, पूर्व रावणभाठा बंधवा तालाब के चारो तरफ, चिरपोटा धरसा मेन रोड, चमरिन तालाब के चारो तरफ, स्कूल ग्राउंड के चारो तरफ, बुद्वूराजपुत जोगी डबरी के चारो तरफ, आंगनबाड़ी केन्द्र 2 के सामने से भवना पुलिया तक शासकीय भूमि स्थित है। उपरोक्त जगहों पर गांव के अधिकांश लोगों का कब्जा है, लेकिन इन जगहों पर से ग्राम पंचायत के द्वारा कब्जा नहीं हटाया जा रहा है। केवल दुर्भावनावश हम लोगों के खिलाफ ही कार्यवाही किया जा रहा है। सतनामी समाज के लोगों का कहना है कि गांव के समस्त शासकीय भूमि का सीमांकन कराकर शासकीय भूमि पर किये गये सभी कब्जाधारियों पर सामान कार्यवाही की मांग किया गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान भागवत पुरेना अध्यक्ष, बुधारू कोशले उपाध्यक्ष, दिक्षित डहरिया सचिव, मुकेश कुमार, सोनसाय, धनकुमार, मोहनलाल, चैतुराम, राजेश, रजनी डहरिया, मानकी, पुनिया, पुष्पा, गंगा पुरेना, प्रभा डहरिया, जगरी पुरेना, चन्दूराम, धनंजय, बगस, अशोक, दीपक, मनोहर, खिलावन, अकलेश, नरसिंग, नरेन्द्र पुरेना, रामदास, बुधारू, धनसाय डहरिया, बिसहत सतनामी, जगमोहन, अजीत कुर्रे, दिलीप कुर्रे, फंदी डहरिया उपस्थित थे।
क्या कहते ग्राम सरपंच
सभी समाज के लोगों का बैठक रखा था। जिसमें सतनामी समाज के लोग भी पहुंचे हुए थे। किसी भी जातीय विशेष पर एकपक्षीय कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामसभा में प्रस्ताव के आधार पर अवैध कब्जा हटाने के लिए लवन तहसीलदार को आवेदन दिया गया है।
गीताराम रजक, सरपंच
ग्राम पंचायत कारी