बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र कसडोल में इन दिनों प्रत्याशियों की नामांकन के लिए होड़ मची हुई है। वही, स्थानीय और बाहरी प्रत्याशियों की मुद्दा का भी असर गांव में दिखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ विधानसभा क्षेत्र के क्रमांक 44 कसडोल जो सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है। इस सीट से राष्ट्रीय दल के इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से संदीप साहू एवं भारतीय जनता पार्टी से धनीराम दीवार को पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी द्वारा अभी तक घोषित नही किया गया है। आम आदमी पार्टी से लेख राम साहू सहित लगभग अभी तक 22 प्रत्याशी मैदान पर उतर चुके हैं। लगभग सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह तरह का हथकंडा अपनाया जा रहा है। अभी वर्तमान स्थिति की बात करें तो कसडोल विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव में यह मुद्दा इस बार देखने को मिल रहा है की जो भी पार्टी हमारे स्थानीय प्रत्याशी को प्राथमिकता दिया जा रहा है, उसे हम जिताकर विधानसभा भेजेंगे। ताकि हमारे सुख दुख में हमेशा नजदीक से संपर्क में रहे। इसी कड़ी में हमारे संवाददाता द्वारा गांव-गांव जाकर संपर्क अभियान कर मतदाताओं से जानकारी लेने पर पता चला कि राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी खासकर इंडियन नेशनल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में जो भी उम्मीदवार हमारा स्थानीय रहेगा उसे ही हम अपनी वोट देकर जिताएंगे चाहे वह प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में ही क्यों न लड़े जो भी प्रत्याशी हमारे बीच के स्थानीय हो उसे ही हम पूर्ण बहुमत से जीताकर विधानसभा में अपने प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजेंगे। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धनीराम धीवर द्वारा टिकट प्राप्त होने के चौथे दिन अपनी धुआंधार प्रचार अभियान चालू कर दिया है जो आज खमहारडीह लाहौद सडी मुड़पार होते हुए दर्जनों गांव में अपनी सभाएं कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं, और हरदिहा पटेल समाज द्वारा इस बार चूंकि लवन मंडल से प्रत्याशी घोषित करने पर पूरी एक जुटता के साथ पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी धनीराम धीवर को जीता ने का पूर्णत संकल्प लेते हुए समर्थन कर रहे हैं। वही ग्राम लाहौद के साहू समाज के मतदाताओं द्वारा क्षेत्रीय प्रत्याशी को जीताने के लिए हवन यज्ञ भी कर रहे हैंग्राम लाहोद में राम कीर्तन में धनीराम धीवर भाजपा विधायक प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क में गिरधारी वर्मा संयोजक जिला सहकारिता प्रकोष्ठ कुशल वर्मा जी विजय यदु भाजपा मण्डल अध्यक्ष धनीराम साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता डी आर साहू जी रामलाल यादव अध्यक्ष युवा मोर्चा भावेश तिवारी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पंचराम सेन उत्तम साहू खमहारडीह शिव सेन रमेश साहू भूराऊ वर्मा सुनील तोंद्रे गोविंद पटेल हरीश साहू दुलार पटेल कुंजबिहारी पटेल भरत पटेल तिलक साहू रामरतन साहू श्याम लाल साहू धुनि राम साहू कमल साहू हरिकिशन साहू हृदय साहू तिजराम पटेल भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रशांत यदु जिला उपाध्यक्ष अनुपम बाजपाई मंडल अध्यक्ष विजय यदु आदि कार्यकर्ता के साथ साथ सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।